Welcome to hanskerekar. blogspot.com (तन्हाइयों के पल)

About



इस ब्लॉग पर हम आपका का हार्दिक स्वागत करते है।
लेखन अभिव्यक्ति का एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने विचारों को दूसरो तक पहुंचाने में समर्थ होते है।

यह ब्लॉग आप सभी कला प्रेमियों, कविता प्रेमियों, शायरी प्रेमियों और अन्य साहित्य प्रेमियों को समर्पित है।
"मेरा हिंदी ज्ञान तो सीमित है किन्तु हिन्दी कविता और लेखन में रूचि असीमित जिसका परिणाम यह ब्लॉग।" 

यह ब्लॉग संग्रह है उन कविताओं, रचनाओं और कलाओं का जो लेखक द्वारा स्वयंरचित है और जिन्हे  आप सभी के साथ साझा किया जा रहा है। या यूं समझ लीजिए कि मुख्य रूप से यह ब्लॉग हिन्दी काव्य के प्रति लेखक के प्रेम की अभिव्यक्ति है।

इस ब्लॉग में आपको रचनाएँ 'लेखन', कला और फ़ोटोग्राफ़ी का भाग देखने को मिलेगा।

यह ब्लॉग लेखक के अपने व्यक्तिगत विचारो का संकलन है जिसका किसी भी (जीवित या/और मृत) वस्तु, इंसान और भावनाओं को ठेस पहुंचाने और नुक़सान पहुंचाने का कोई भी मकसद नहीं है।

 ब्लॉग और रचनाओं से सम्बंधित कोई सुझाव हों तो  ज़रूर लिखें। आपको अगर कोई रचना प्रिय हो जो आप हमारे के साथ बाँटना चाहें, तो अपने विचार ज़रूर साझा करें। अपनी प्रिय रचना जो आपको पसंद हो, आप साझा कर सकते हैं।

आपके सुझाव, सवाल, और रचनाएं सदा आमंत्रित।
हमें उम्मीद है कि ये ब्लॉग आपको ज़रूर पसंद आएगा।

यह ब्लॉग आप सभी कला प्रेमियों, कविता प्रेमियों, शायरी प्रेमियों और अन्य साहित्य प्रेमियों को समर्पित है।
इस ब्लॉग पर आने के लिए आपका पुनः एकबार स्वागत और बहुत बहुत धन्यवाद।





No comments:

Post a Comment